मेघ आए बड़े बन-ठन के, सँवर के ।
आगे-आगे नाचती-गाती बयार चली
दरवाजे-खिड़कियाँ
खुलने लगीं गली-गली
पाहुन ज्यों आए हों गाँव में शहर के ।
मेघ आए
बड़े बन-ठन के, सँवर के ।
पेड़ झुक झाँकने लगे गरदन उचकाए,
आंधी चली, धूल भागी घाघरा उठाये,
बाँकी चितवन उठा, नदी ठिठकी, घूंघट सरके।
मेघ आए बड़े बन-ठन के सँवर के।
बूढ़े पीपल ने आगे बढ़कर जुहार की,
‘बरस बाद सुधि लीन्हीं’ –
बोली अकुलाई लता ओट हो किवार की,
हरसाया ताल लाया पानी परात भर के।
मेघ आए बड़े बन-ठन के सँ वर के।
क्षितिज अटारी गहराई दामिनी दमकी,
‘क्षमा करो गाँठ खुल गई अब भरम की’,
बाँध टूटा झर-झर मिलन के अश्रु ढरके।
मेघ आए बड़े बन-ठन के सँवर के।
- सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
( A thing that unites this country. The monsoon is right up there. We all collectively breathe a sigh of relief, we all look at the sky and smile, we all gear up for a little inconvenience, and we all enjoy it at its most beautiful.)
Welcome Monsoon to India.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.