Wednesday, March 28, 2018

Disgusting !!






RIGHT NOW SOMEWHERE AROUND YOU THIS IS ACTUALLY HAPPENING
Please read till the end...

You are chatting at night with her

You suddenly feel horny
You quickly ask for a nude
She says no
You continue
She asks you to understand her
You tell her to trust you
She says she can't expose her body to anyone
You still go on.

She tells you to wait
You wait patiently
She sends it
You feel happy
You wank on it
You finish, you look at the nude again
You feel disgusted
You think its nasty after wanking on it
You then go to mobile uploads
You upload the pic with a nasty caption
You even tag her
She sees it
She sends you a message for you to delete it, she cries and begs
But you say no‼
She tells you she'll send more if you delete that one
You say you've seen everything you wanted.

People start to like and react on the nude

Some start to comment bad things, some defend, some feel sorry, some laugh.
Her friends see the nude, some friends are disappointed and discriminate her, some friends defend her, but it does nothing cause everybody has seen the nude.

Some people share it
Some save and some even show her relatives
She's toned she regrets she cries
Next day she goes to school
She finds some people booing her
She enters the class just about to sit, she's called by the head teacher
She's told to explain what the head teacher and the member of stuff have heard, she fails
She's beaten.

The head teacher call her parents
They talk to the head teacher and the result is that she's expelled ‼
The parents try to plead but the head teacher is cold hearted
She goes home 
Her parents are disappointed, and they also beat her.

Her phone is taken away
Her life ruined
She tries to take a walk just to think things through
But as she's walking people point at her
She hears them talking about the same thing
Some laugh
She goes back home.

Thinking too much
She decides to commit suicide as a relief
She goes to her mothers bedroom
She gets the rat poison
She quickly drinks it
Within two minutes she's dead.

Her parents call for her
She doesn't answer
They are mad they call again, she doesn't answer
They quickly go to her bedroom to beat her
They find her dead with the rat poison beside her
They feel bad, they blame themselves
They cry, they regret punishing her
They call her relatives and close friends
Everybody knows and they feel sad
Her best friend cries cause she can't believe what she sees.

The exposer also hears the news
He is toned
He regrets, he feels like going back to time
The burial day has come,  her best friend and parents see the coffin lowering
they all burst in tears
They can't believe it.

Her parents are never the same from their daughters
Everybody close to her are not the same
The exposer is being haunted with force pictures of her.
It started simple until it was too much
You can easily ruin someone's life with something you think is simple.
Life is like electricity, Anybody can shock you.
Be careful who you hurt...

(Copied content)

Saturday, August 20, 2016

रश्मिरथी



ऊँच-नीच का भेद न माने, वही श्रेष्ठ ज्ञानी है,
दया-धर्म जिसमें हो, सबसे वही पूज्य प्राणी है।


क्षत्रिय वही, भरी हो जिसमें निर्भयता की आग,

सबसे श्रेष्ठ वही ब्राह्मण है, हो जिसमें तप-त्याग।


तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गोत्र बतला के,
पाते हैं जग में प्रशस्ति अपना करतब दिखला के।

हीन मूल की ओर देख जग गलत कहे या ठीक,
वीर खींच कर ही रहते हैं इतिहासों में लीक।

तन से समरशूर, मन से भावुक, स्वभाव से दानी,
जाति-गोत्र का नहीं, शील का, पौरुष का अभिमानी।


ज्ञान-ध्यान, शस्त्रास्त्र, शास्त्र का कर सम्यक् अभ्यास,
अपने गुण का किया कर्ण ने आप स्वयं सुविकास।

नहीं फूलते कुसुम मात्र राजाओं के उपवन में,
अमित बार खिलते वे पुर से दूर कुञ्ज-कानन में।

समझे कौन रहस्य ? प्रकृति का बड़ा अनोखा हाल,
गुदड़ी में रखती चुन-चुन कर बड़े कीमती लाल।

'मूल जानना बड़ा कठिन है नदियों का, वीरों का,
धनुष छोड़ कर और गोत्र क्या होता रणधीरों का?

पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर,
'जाति-जाति' का शोर मचाते केवल कायर क्रूर।

सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,
शूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते,

विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं।
मुख से न कभी उफ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं,

जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग-निरत नित रहते हैं,
शूलों का मूल नसाने को, बढ़ खुद विपत्ति पर छाने को।

है कौन विघ्न ऐसा जग में, टिक सके वीर नर के मग में
खम ठोंक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पाँव उखड़।

मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।
गुण बड़े एक से एक प्रखर, है छिपे मानवों के भीतर,

मेंहदी में जैसे लाली हो, वर्तिका-बीच उजियाली हो,
बत्ती जो नही जलाता है, रोशनी नहीं वह पाता है।

वसुधा का नेता कौन हुआ? भूखण्ड-विजेता कौन हुआ?
अतुलित यश क्रेता कौन हुआ? नव-धर्म प्रणेता कौन हुआ?

जिसने न कभी आराम किया, विघ्नों में रहकर नाम किया।
जब विघ्न सामने आते हैं, सोते से हमें जगाते हैं,

मन को मरोड़ते हैं पल-पल, तन को झँझोरते हैं पल-पल।
सत्पथ की ओर लगाकर ही, जाते हैं हमें जगाकर ही।

मित्रता बड़ा अनमोल रतन, कब उसे तोल सकता है धन?
धरती की तो है क्या बिसात? आ जाय अगर बैकुंठ हाथ.

उसको भी न्योछावर कर दूँ, कुरूपति के चरणों में धर दूँ
"कुरूराज्य चाहता मैं कब हूँ? साम्राज्य चाहता मैं कब हूँ?

क्या नहीं आपने भी जाना? मुझको न आज तक पहचाना?
जीवन का मूल्य समझता हूँ, धन को मैं धूल समझता हूँ.

'सबको मिली स्नेह की छाया, नयी-नयी सुविधाएँ,
नियति भेजती रही सदा, पर, मेरे हित विपदाएँ.

मन-ही-मन सोचता रहा हूँ, यह रहस्य भी क्या है?
खोज खोज घेरती मुझी को जाने क्यों विपदा है?

‘जन्मा लेकर अभिशाप, हुआ वरदानी, आया बनकर कंगाल, कहाया दानी।
दे दिये मोल जो भी जीवन ने माँगे, सिर नहीं झुकाया कभी किसी के आगे।

‘भुवन की जीत मिटती है, भुवन में,उसे क्या खोजना, गिर कर पतन में?
शरण केवल उजागर धर्म होगा, सहारा अंत में सत्कर्म होगा.’


साभार : रश्मिरथी

‘रश्मिरथी’, या दिनकरजी की अन्य कवितायें पढ़कर आज भी उदास मन संकल्प से भर जाता है. लय, ताल, गेयता, छंद और अलंकार की चौहद्दी से बहुत आगे के कवि हैं, दिनकरजी. वह जीवन के कवि हैं. संघर्ष की आवाज हैं. चेतना को नये धरातल पर ले जानेवाले रचनाकार, मानव-मुक्ति के चिंतक हैं. हिंदी में शायद दिनकरजी उन कुछेक कवियों में से एक हुए, जिन्होंने मनुष्य के विकास (इवोल्यूशन) को समझने की कोशिश की. वह रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद, महर्षि अरविंद, रमण महर्षि, मुक्तानंद जी तक गये. मानव मुक्ति की तलाश में.

Sunday, January 10, 2016

You start dying slowly





You start dying slowly
if you do not travel,
if you do not read,
If you do not listen to the sounds of life,
If you do not appreciate yourself.


You start dying slowly
When you kill your self-esteem;
When you do not let others help you.


You start dying slowly
If you become a slave of your habits,
Walking everyday on the same paths…
If you do not change your routine,
If you do not wear different colours
Or you do not speak to those you don’t know.


You start dying slowly
If you avoid to feel passion
And their turbulent emotions;
Those which make your eyes glisten
And your heart beat fast.


You start dying slowly
If you do not change your life when you are not satisfied with your job, or with your love,
If you do not risk what is safe for the uncertain,
If you do not go after a dream,
If you do not allow yourself,
At least once in your lifetime,
To run away from sensible advice…



~ By Pablo Neruda

Thursday, January 22, 2015

दादा का पोते को प्रेम भरा खत



एक दादा अपने अभी-अभी जन्मे पोते को खत लिख रहे हैं. वैसे तो वह खत बहुत बड़ा है, लेकिन मैं यहां उस खत की कुछ खास लाइनें लिख रही हूं. दादा लिखते हैं,

प्यारे मुन्ना
                        इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है. यह बहुत ही सुंदर, अनोखी व प्यारी जगह है और तुम्हें इसे और भी सुंदर और भी प्यारी बनाने के लिए भेजा गया है. भेजा किसने है? यह आज तक कोई नहीं जान पाया. और जान कर कुछ हासिल भी नहीं होगा. इसलिए ऐसे सवालों पर समय बरबाद मत करना. हम सब के पास सीमित समय होता है और जितना भी हो, कम ही होता है.

इस दुनिया में इतना कुछ है देखने को, जानने को, महसूस करने को कि तुम्हारे पास थोड़ा भी समय नहीं है इसे बरबाद करने को. संभावनाएं असीम हैं. तुम कुछ भी बन सकते हो. कुछ भी कर सकते हो. दुनिया बदल सकते हो. हर दिन कुछ नया करना, कुछ नया सीखना और कुछ नया समझना. किसी को लेकर मन में दुविधा हो तो याद रखना. कोई काम न करके पछताने से कहीं बेहतर है, कर के पछताना. क्योंकि वह काम करके कुछ न भी मिला, पर तजुर्बा तो मिलेगा ही.

हर चीज का अनुभव लेना, लेकिन किसी चीज की भी आदत मत डालना. यह तुम्हें सही और गलत में अंतर बतायेगा. गलतियां करने से कभी घबराना मत, क्योंकि गलतियां वही करते हैं, जो कुछ करते हैं. अपनी गलतियों की जिम्मेवारी लेना. उन्हें सुधारना. दूसरों की गलतियों को माफ करना. उन्हें उसे सुधारने का मौका देना. कोई जान बुझ कर गलती नहीं करता. कोई जान बुझ कर बुरा बर्ताव भी नहीं करता. सब को वही मौके देना, जो खुद को दोगे. सब की इज्जत करना, सब पर भरोसा करना और सब से प्यार करना.

इस दुनिया में प्यार की बहुत जरूरत है. तुम्हें भी होगी. इसे मांगने में हिचकिचाना मत. देने में ङिाझकना मत. जी खोल कर नाचना, गला फाड़ कर गाना, खुल के हंसना, मन भर कर खाना और जोर से रोना. बस शरीर से ही बड़े होना, मन से नहीं. याद रखना. तुम्हें इस दुनिया में इसलिए भेजा गया है ताकि तुम इस दुनिया को और भी सुंदर और भी प्यारी जगह बना सको.

जिस दिन हमारे अंदर से बचपना गया, मासूमियत गयी, उस दिन समझो कि जिंदगी गयी. भविष्य के बारे में सोचो, लेकिन उसकी चिंता मत करो.जिंदगी में कुछ अच्छे दिन आयेंगे, कुछ बुरे. अच्छे दिनों में घमंड मत करना और बुरे दिनों में निराश मत होना. सफलता का सारा श्रेय खुद मत लेना.

किताबों की बातें


हाथ में किताब,
बात में किताब,
सोच में किताब
हर समय मौजूद है किताब
कभी हमसे बतियाती है,
कभी हमसे लडती है,
कभी हमसे लडने को कहती है ।
कभी यू हीं चेहरे पर मुस्कान बिखेर देती है।
किताबों में इस दूनिया की हर हकीकत है।
अनदेखे अनजाने सुख अौर दुःख का ब्योरा है।
इतिहस है।
भूगोल है।
ज्ञान है।
विज्ञान है ।
अौर सबसे बढकर हमें बदलने की ताकत है।


 किताबें बिना कुछ बोले, चुपचाप आसपास की जिंदगी से हमारा रिश्ता बदल देती है। किताब पढने के बाद हम वैसे नहीं रहते , जैसा कि किताब पढने से पहले थे। कुछ कहीं न कहीं बदल जाता है। किताबें हमें एक नये तरह का आलोक देती हैं, आनंद देती हैं। किताबों की सबसे बडी ताकत यही है कि यह हमारे सामने दूनिया के हज़ारों रंग लेकर आती हैं। ये हमारी जिंदगी में कई जिंदगी के रंग भरती हैं। हमें जीवन के हर पक्ष से मुखातिब कराती है। किताबों ने हीं हमें इंसान बनाया,परखना सिखाया,दुनिया दिखलायी। किताबों की दूनिया यह एक ऐसी भरी-पूरी दूनिया है, जिसमें दाखिल होकर हम बहुत कुछ सीखते अौर समझते हैं। किताबें हमसे कहती हैं कि मुझसे जो कुछ भी हसिल करना चाहते हो ले लो. मैं तुमसे कुछ नहीं मांगूँगी।



Tuesday, April 22, 2014

A Prayer in Spring


Oh, give us pleasure in the flowers to-day;

And give us not to think so far away

As the uncertain harvest; keep us here

All simply in the springing of the year.

Oh, give us pleasure in the orchard white,

Like nothing else by day, like ghosts by night;

And make us happy in the happy bees,

The swarm dilating round the perfect trees.

And make us happy in the darting bird

That suddenly above the bees is heard,

The meteor that thrusts in with needle bill,

And off a blossom in mid air stands still.

For this is love and nothing else is love,

The which it is reserved for God above

To sanctify to what far ends He will,

But which it only needs that we fulfil.

- By Robert Frost

Monday, April 7, 2014

Children Learn What They Live




If children live with criticism,

They learn to condemn.

If children live with hostility,

They learn to fight.

If children live with ridicule,

They learn to be shy.

If children live with shame,

They learn to feel guilty.

If children live with encouragement,

They learn confidence.

If children live with tolerance,

They learn to be patient.

If children live with praise,

They learn to appreciate.

If children live with acceptance,

They learn to love.

If children live with approval,

They learn to like themselves.

If children live with honesty,

They learn truthfulness.

If children live with security,

They learn to have faith in themselves and others.

If children live with friendliness,

They learn the world is a nice place in which to live.



 - By Dorothy Law Nolte